AT LEAST 67 people have been killed or wounded after a car bomb exploded near a number of foreign embassies in the Afghan capital of Kabul.Foreign embassies in the capital are situated close to one another and initial reports suggest the blast came from that direction.A witness described what he thought was an earthquake shaking the ground before the explosion. It remains unclear whether there are any deaths or injuries caused by the blast
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को एक बड़े बम धमाके ने दहला दिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये कामर बम धमाका वजीर अकबर खान क्षेत्र में हुआ है। यहां से भारतीय दूतावास 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से राष्ट्रपति भवन भी नजदीक ही है, इसके अलावा अन्य देशों के दूतावास भी इसी क्षेत्र में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके में 50 लोगों के मरने या घायल होने की खबर है। हालांकि धमाके के बाद भारतीय दूतावास सुरक्षित है, खिड़कियों को कुछ नुकसान जरूर पहुंचा है। घटना के बाद भारतीय विदेश सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट किया है।